Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड में तीन दिन से संकरी गली में फंसे बैल को किया रेस्क्यू

निरमंड (एकता काश्यप):निरमंड नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 7 पोखटू में पिछले तीन दिनों से एक मकान के पीछे एक संकरी गली में फंसे एक आवारा बैल को कड़ी मेहनत के बाद रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला गया है।मकान मालिक द्वारा इसकी सूचना एसडीएम निरमंड मनमोहन सिंह व तहसीलदार निरमंड जय गोपाल शर्मा को देने पर प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हिमाचल प्रदेश गौ रक्षा दल ज़िला शिमला के अध्यक्ष गौ पुत्र रणवीर सिंह व सक्रिय सदस्य नरेश कुमार (चंबा निवासी) व नेपाली मज़दूर ठेकेदार कवि राज व उसके एक अन्य मज़दूर के सहयोग से इस बैल का रेस्क्यू कर इसकी जान बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस बैल की जान  बचाकर इसे सुरक्षित बाहर निकालने के लिए लोगों ने प्रशासन व रेस्क्यू टीम की भूरी भूरी प्रशंसा की है।

Exit mobile version