Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड नगर में एक ही रात में टूटे पांच दुकानों के ताले: पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग।

निरमंड (एकता काश्यप):नगर पंचायत निरमंड क्षेत्र के चंडी माता मंदिर मार्किट व हॉस्पिटल एरिया मार्किट में कल रात अज्ञात चोरों द्वारा एक साथ पांच दूकानों के ताले तोड़े जाने की घटना से निरमंड के दुकानदार सकते में हैं। हालांकि उक्त अज्ञात चोर दूकानों से किसी भी तरह का कोई सामान तो नहीं ले गए, परंतु ये जूतों की एक दुकान में नगद पड़ी करीब 1200 रूपए की नगद राशि को जरूर ले उड़े, जिससे यह प्रतीत होता है कि वे इन तमाम दुकानों में नगदी की तलाश में ही आए थे,और तो और इन अज्ञात चोरों ने व्यापार मंडल निरमंड के अध्यक्ष दलीप शर्मा कि कांगड़ा बैंक के समीप स्थित करियाने की दुकान के शटर का ताला तोड़ने की भी कोशिश की,परंतु इसमें सफल नहीं हो पाए। इसके अलावा अज्ञात चोरों ने एक कपड़े व बेकरी की दुकान, एक चिकन शॉप, एक धागे की दुकान व एक शूज मेकर की दुकान को अपना निशाना बनाया।निरमंड व्यापार मंडल के अध्यक्ष दलीप शर्मा ने पुलिस से रात्रि गश्त बढ़ाने व इसे पूरी रात करने की मांग की है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आज इन आज्ञात चोरों ने दुकानों को अपना निशाना बनाया है,परंतु कल दिन ये लोगों के घरों में घुसकर भी चोरी की इन वारदाताओं को अंजाम दे सकते हैं।निरमंड पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। निरमंड थाना अधिकारी किशन चंद सैनी ने बताया कि पुलिस इस मामले सभी पहलुओं को मध्य नज़र रखते हुए इन चोरों को पकड़ने के लिए अपना जाल बिछाएगी।

Exit mobile version