Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड ठारवा के राकेश ने जेआरएफ की राष्ट्रीय परीक्षा में हासिल किए 99 फीसदी अंक

निरमंड(एकता काश्यप):निरमंड विकास खंड के ठारवा (डीम) गांव निवासी राकेश पुत्र स्वर्गीय चेत राम एवं माता मणि देवी के बेटे ने राजनीति शास्त्र में जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) की परीक्षा 99% अंकों के साथ उतीर्ण कर अपने क्षेत्र निरमंड के साथ-साथ पूरे हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन किया है ,जिसके चलते उनके पैतृक गाँव ठारवा(डीम) समेत पूरे निरमंड क्षेत्र में खुशी की लहर व्याप्त है।क़ाबिलेजिक्र है कि राकेश के पिता की मुत्यु लगभग 16 वर्ष पूर्व हो चुकी है।इस बीच उनकी माता मणि देवी ने कड़ी मेहनत-मजदूरी कर के बड़ी मुश्किल से अपने इस होनहार बेटे की पढ़ाई-लिखाई का खर्चा उठाया,जिसके चलते राकेश आज इस मुकाम पर पहुंचा है। राकेश ने अपनी दसवीं की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक पाठशाला डीम से ,10+2 की परीक्षा राजकीय वरिष्ठ माद्यमिक विद्यालय अरसू से,बीए की परीक्षा राजकीय महाविद्यालय रामपुर बुशहर से और एमए हिमाचल प्रदेश विश्विद्यालय शिमला से की है।राकेश बचपन से ही पढ़ाई के मामले में हर कक्षा में अव्वल रहता आया है। राकेश ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता ,बहन, नाना ,मामा और अपने शिक्षकों को दिया है।राकेश का लक्ष्य पीएचडी करने के बाद प्रोफेसर बनना है। राकेश ने बताया कि कई बार मुझे अपनी पढ़ाई के दौरान आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा,परन्तु आर्थिक तंगी से जूझते हुए भी उन्होंने आज यह मुकाम हासिल कर अपने क्षेत्र और प्रदेश का नाम रोशन किया है तथा प्रदेश की युवा पीढ़ी के लिए आज एक प्रेरणा का स्त्रोत बनकर उभरे हैं।उल्लेखनीय है कि सरकार द्वारा इस परीक्षा के उतीर्ण करने के उपरांत राकेश को पीएचडी करने की पांच साल की अवधी के दौरान 35 हज़ार रुपये मासिक का स्टाइफण्ड भी प्रदान किया जायेगा।ज़िला परिषद कुल्लू के चायल वार्ड के सदस्य पूर्ण ठाकुर समेत समस्त निरमंड क्षेत्रवासियों ने राकेश को उसकी इस सफलता के लिए बधाई देते हुए और उनके स्वर्णिम एवं उज्वल भविष्य की कामना की है।

Exit mobile version