Site icon Hindi &English Breaking News

निरमंड खंड के निथर क्षेत्र के हरीश ने समाजशास्त्र में झटका गोल्डमेडल

निरमंड(एकता काश्यप) :निरमंड विकास खंड की उप तहसील निथर के चरमाला गांव निवासी हरीश आज़ाद ने हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला से समाजशास्त्र विषय की स्नातकोत्तर परीक्षा में शीर्ष स्थान एवं गोल्ड मेडल हासिल कर अपने क्षेत्र निथर समेत पूरे निरमंड विकास खंड का नाम रोशन किया है।हरीश की इस उपलब्धि पर उसके माता-पिता समेत पूरे निरमंड क्षेत्र के लोग गदगद हैं।    उल्लेखनीय है निथर निवासी हरीश बचपन से ही पढ़ाई-लिखाई में अव्वल रहा है।हरीश ने सन 2014 में दसवी कक्षा की परीक्षा सरस्वती विद्या मंदिर निथर से व सन 2016 में जमा दो कक्षा की परीक्षा शहीद डोला राम वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निथर से और स्नातक की डिग्री सन 2019 में गोविंद बलभ पंत मेमोरियल कॉलेज रामपुर बुशहर से हासिल की है।
          हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर समाज शास्त्र टॉपर व गोल्डमेडलिस्ट हरीश ने अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता,भाइयों और गुरुजनों को दिया है।हरीश ने बताया कि अपने माता-पिता के सहयोग और उनकी कड़ी मेहनत से ही उन्हें यह मुकाम हासिल हुआ है।अपने बेटे हरीश की इस उपलब्धि से पिता पूर्ण चंद आजाद जो तहसील कार्यालय छतरी में कार्यरत है और माता झूला देवी जो बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर के कार्यालय में कार्यरत है ने खुशी जाहिर की है ।               हरिश आजाद ने अपनी इस उपलब्धि के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय धर्मशाला के अपने गुरुजनों डॉ.निरूपोमा कंडोंग ,डॉ.श्रेया बख्शी , डॉ.गरीश गौरव ,सोमचंद पाठक और अपने बड़े भाई रजनीश व विजय आजाद का आभार जताते हुए बताया कि इन सब के कुशल मार्ग दर्शन से वे यह उपलब्धि हासिल कर पाए हैं।

Exit mobile version