रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
निरमंड(एकता काश्यप):कांगड़ा केंद्रिय सहकारी बैंक सीमित (केसीसीबी) की बायल शाखा ने आज निरमंड विकास खंड के अवेरी गांव में नाबार्ड के सौजन्य से एक वित्तीय एवं डिजिटल साक्षरता शिविर का आयोजन किया। इस दौरान कांगड़ा को ऑपरेटिव बैंक की बायल शाखा के सहायक प्रबंधक नरेश दत्ता, चमन भंडारी व रामेश्वर चौहान ने उपस्थित लोगों को बैंक की विभिन्न सेवाओं व योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें बैंक की इन तमाम सेवाओं व योजनाओं से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
शिविर में बैंक के सहायक प्रबंधक नरेश दत्ता,चमन भंडारी ने बैंक की डिजिटल बैंकिंग,मोबाईल बैंकिंग,इंटरनेट बैंकिंग,माइक्रो एटीएम,पीओएस, क्रेडिट/डेबिट कार्ड,भीम एप,किसान क्रेडिट कार्ड,प्रधानमंत्री जनधन योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना इत्यादि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की तथा उनसे बैंक की इन तमाम डिजिटल सेवाओं व योजनाओं से जुड़कर इनका भरपूर लाभ उठाने का आवाहन किया।