निरमंड(एकता काश्यप): अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निरमंड स्थित अम्बेडकर भवन में एक भव्य समारोह का आयोजन बाल विकास परियोजना निथर के सौजन्य से किया गया,इस कार्यक्रम में कुल्लू जिला के मनरेगा योजना के जिला लोकपाल सत्य पाल वर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस दौरान सीडीपीओ निथर मनोज आनंद ने मुख्यातिथि सत्यपाल वर्मा एवं कार्यक्रम में आए नगर पंचायत निरमंड की अध्यक्षा ममता समेत तमाम पार्षदों व अन्य मेहमानों को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना निथर की करीब पांच सौ महिलाओं ने अपने-2 विभिन्न परिधानों में भाग लेकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया।इस दौरान गीत संगीत कला मंच बंजार के कलाकारों एवं बाल विकास परियोजना निथर से जुड़ी निरमंड विकास खंड की महिलाओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।अपने संबोधन में मुख्यतिथि सत्य पाल वर्मा ने महिला सशक्तिकरण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से पीछे नहीं हैं।बाल विकास परियोजना अधिकारी निथर मनोज आनंद ने इस दौरान सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतू चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं से इन योजनाओं का भरपूर लाभ उठाने का आवाहन किया।
निरमंड के अम्बेडकर भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस।
