रिकांग पीओ 17 जुलाई । न्यूज़ व्यूज पोस्ट– किन्नौर जिला के निचार उपमंडल के निगुलसरी में गत रात्रि को पत्थरों के गिरने व आमजनों की सुरक्षा के दृष्टिगत लोकहित में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 सायं 8 बजे से प्रातः 6 बजे तक आपातकालीन वाहनों को छोड़कर सभी प्रकार के वाहनों की आवाजाही के लिए आगामी आदेशो तक बन्द रहेगा।इस बारे आज सहायक आयुक्त किन्नौर डॉ मेजर शशांक गुप्ता ने आज यहां आदेश जारी किये हैं।