Site icon Hindi &English Breaking News

नाथपा झाकड़ी में 16 पंचायतो के किसानों को जागरूक करने के लिए लगाया प्रशिक्षण

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी—

: किसान बागवानों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने के लिए एसजेवीएन
के नाथपा झाकडी पावर स्टेशन द्वारा झाकड़ी में एक प्रशिक्षण एवम संवाद
शिविर का आयोजन किया गया। जिस में किन्नौर और शिमला जिले के 16 पंचायतों
के किसान को डॉ वाईएस परमार बागवानी एवम वानिकी विश्वविद्यालय नौणी के
वैज्ञानिकों ने विभिन्न जानकारियां दी । विशेषज्ञों ने कृषि एवं बागवानी
की नवीनतम पद्दति के साथ साथ जैविक खेती का भी ज्ञान दिया। वैज्ञानिकों
ने फलो एवं सब्जियों की उत्तम व गुणवत्ता पूर्ण पैदावार की कैसे किया
सकता है टिप्स दिए। वैज्ञानियों ने बताया कैसे पैदावार को बढ़ाया जा
सके और कैसे रोगों का निदान किया जाना चाहिए।

Exit mobile version