रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
देश की सब से बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना 1500 मैगावाट मुख्यालय में 06 फरवरी, को रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह रक्तदान शिविर सुबह 9.00 बजे से सायं 3.00 बजे तक आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की टीम की देखरेख में परियोजना अस्पताल झाकड़ी में किया जाएगा । परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने बताया नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन बिजली-उत्पादन के साथ-साथ कई तरह के सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निवर्हन करती आ रही है। इस में पवार स्टेशन के कर्मचारी/अधिकारी भी कंधे से कंधा मिलाकर भागीदारी निभा ररहे हैं ।
कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुखए मनोज कुमार ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है । इस महादान के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर कई बहुमूल्य जिन्दगियों को बचाना है ।