Site icon Hindi &English Breaking News

नाथपा झाकड़ी में रक्तदान शिविर

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी।

एंकर नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में किया रक्तदान शिविर का आयोजन । शिविर में सेना, सीआईएफ,हिम पेस्को के। जवानों के नाथपा झाकडी परियोजना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया रक्तदान। परियोजना प्रबंधकों ने बताया एसजेवीएन सामाजिक दायित्वों को निभाने के साथ मानव कल्याण के कार्यों में भी है हमेशा अग्रणी।

वी ओ। देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना 1500 मैगावाट की नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन में आज रकदार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सेना, सीआईएफ, हिम पेस्को के जवानों के अलावा परियोजना में कार्यरत अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस शिविर का आयोजन आईजीएमसी शिमला के ब्लड बैंक की देखरेख में परियोजना अस्पताल झाकड़ी में किया गया। इस दौरान परियोजना संचालकों ने बताया नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन ऊर्जा-उत्पादन के साथ-साथ अनेक सामाजिक उत्तरदायित्व का भी निवर्हन करती आ रही है। रक्तदान जैसे शिवरों का आयोजन जहां लोगों में रक्तदान के प्रति जागरूकता लाना है वहीं रक्त की कमी को पूरा कर जरूर जरूरतमंदों तक रक्त पहुंचना है।

बाइट। कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख मनोज कुमार ने कहा कि इस रक्तदान शिविर का मकसद ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करना है। इस महादान के लिए स्वैच्छिक रक्तदान कर कई जिन्दगियों को बचाना है । उन्होंने जनमानस से आग्रह किया कि वे आगे आकर रक्तदान करें और इस पुनीत कार्य में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करें । उन्होंने बताया कि आज 300 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है ।

बाइट। डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ कौशलन ने बताया कि सीआईएसफ झाकड़ी की ओर से 100 से अधिक जवान ब्लड डोनेशन कम कैंप में हिस्सा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीआईएसएफ हमेशा इस तरह के सामाजिक सेवा से जुड़े दायित्व को बखूबी निभाती आई है। सीआईएफ राष्ट्र सुरक्षा के साथ-साथ राष्ट्र सेवा में भी आगे हैं। देश की सेवा के लिए हर तरह से हमेशा तैयार रहते हैं।

Exit mobile version