Site icon Hindi &English Breaking News

नाथपा झाकड़ी में आंतर-इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता

झाकड़ी: न्यूज व्यूज पोस्ट।

देश की सबसे बड़ी भूमिगत जल विद्युत परियोजना 15 सौ मैगावाट की नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पॉवर स्टेशन झाकड़ी में दो दिवसीय एसजेवीएन आंतर-इकाई एथलेटिक्स टूर्नामेंट समापन। इस प्रतियोगिता में एसजेवीएन की 6 परियोजनाओं की टीमों – होस्ट टीम एनजेएचपीएस, आरएचपीएस,निगम मुख्यालय, एलएचईपी, एसडीएचईपी एवं डीएसएचईपी ने हिस्सा लिया। सभी प्रतिभागी टीमों ने इस प्रतियोगिता में बेहतरीन खेल-भावना का प्रदर्शन किया। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कार्यकारी निदेशक/परियोजना प्रमुख, मनोज कुमार एवम् अनामिका कुमार ने आंतर इकाई एथलेटिक्स टूर्नामेंट 2024-25 के विजेताओं को सम्मानित किया। आंतर इकाई एथलेटिक्स प्रतियोगिता पुरुष वर्ग में आरएचपीएस,एनजेएचपीएस व एसडीएचईपी की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया व महिला वर्ग में एनजेएचपीएस, एलएचईपी व आरएचपीएस की टीमों ने क्रमशः पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किया। प्रतिस्पर्धाओं में 100 मीटर दौड़, 200 मीटर दौड़, 400 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़, 1500 मीटर दौड़, 4×100 मीटर रिले रेस, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, हाइ जंप, लॉन्ग जंप, ट्रिपल जंप प्रमुख रही। मुख्य अतिथि मनोज कुमार ने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों के खेल कौशल और आयोजकों की प्रशंसा की। उन्होंने कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर उपस्थित परियोजना प्रमुख एलएचईपी सुनील चौधरी का विशेष आभार व्यक्त किया l उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम न केवल कर्मचारियों के बीच सामूहिकता और सहयोग की भावना को बढ़ाते हैं, बल्कि शारीरिक स्फूर्ति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता को भी बढ़ावा देते हैं।

Exit mobile version