रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
जय नातली नाग देवता नातल का 22वां भण्डारा हर्षोल्लास के साथ संपन्न।
जय नातली नाग देवता नातल का 22 वां वार्षिक भंडारा ज्येष्ठ सक्रांति के पावन पर्व पर बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ । विदित रहे कि जय नातली नाग देवता नातल ग्राम पंचायत कलेडा -मझेवटी, मझोली- टिप्पर, नरैण बहाली व सुंगरी क्षेत्र के मध्य नातल नामक शिखर पर विराजमान है। ज्येष्ठ संक्रांति के पावन पर्व पर आयोजित होने वाले इस विशाल भण्डारे में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और जय नातली नाग देवता की जय के उद्घघोष से समूचा वातावरण भक्तिमय बना रहा । भंडारा आयोजन समिति के महा प्रबंधक कुशाल शर्मा ने कहा कि जय नातली नाग देवता नातल की कृपा और सभी क्षेत्रवासियों के सहयोग से हर वर्ष की भांति इस वर्ष 22 वां विशाल भंडारा धूमधाम से आयोजित किया गया। कुशाल शर्मा ने इस अवसर पर आए सभी श्रद्धालुगणों का भंडारा आयोजन समिति की ओर से धन्यवाद प्रकट करते हुए समूचे क्षेत्र की खुशहाली, समृद्धि व शांति के लिए कामना की। कुशाल शर्मा ने कहा कि इस अवसर पर पंडित केशवानंद शर्मा के द्वारा हवन भी किया गया और परमानंद शर्मा, अरुण शर्मा व मनोज शर्मा ने भजन गाकर समूचे माहौल को भक्तिमय कर दिया।