Site icon Hindi &English Breaking News

नशे के खिलाफ डँसा पंचायत की प्रेरणादायी नई पहल

रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी—-

युवाओं में नशे के बढ़ते प्रचलन को रोकने के लिए रामपुर उपमंडल की डँसा पंचायत ने नई पहल शुरू की है , ताकि स्वस्थ समाज के निर्माण की नीब रखी जा सके। अब पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना मानदेय भी इस अभियान को अमलीजामा पहनाने के लिए सरकारी एजेंसियों को जागरूकता कार्यक्रमो में खर्च करने के लिए डोनेट करना आरंभ किया है। शिमला जिला के रामपुर उप मंडल अंतर्गत डँसा पंचायत नशे को समाज से दूर रखने के लिए सरकारी संस्थाओं के साथ खड़ी हो गई है। ताकि युवाओं में विभिन्न प्रकार के बढ़ते नशों को रोका जा सके। इस अभियान को प्रभावी और जमीनी स्तर पर उतारने के लिए पंचायत ने नशा निवारण समिति का भी गठन किया है। इतना ही नही पंचायत प्रतिनिधियों ने अपना मानदेय भी इस अभियान को सफल बनाने के लिए व्यय करना शुरू कर दिया है। पंचायत प्रधान देस राज हुड़न व उन की टीम ने डीएसपी रामपुर चन्द्र शेखर को विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमो के कार्यन्वयन के लिए आर्थिक योगदान के रूप में मानदेय राशि भेंट की और कहा सभी को साथ मिल कर इस मुहिम को आगे बढ़ाना होगा। पंचायत प्रधान देस राज हुड़न ने बताया ग्राम सभा को डीएसपी रामपुर के द्वारा भी जागरूक किया गया। लोग पहले ही नशे के अवैध कारोबार से परेशान थे ऐसे में नशा निवारण समिति बना कर उस में समाज के बुद्धिजीवी, महिला मंडल, मंदिर कमेटी व युवक मंडल के लोगो को शामिल किया है। हुड़न ने बताया इस में पुलिस की भी सक्रिय भागीदारी और सहयोग की आवश्यकता है इस लिए वे डीएसपी रामपुर चन्द्र शेखर से मिले और अपनी योजना व सहभागिता से अवगत कराया। वे चाहते है कि नशा मुक्त भारत अभियान को जमीनी स्तर पर उतारने के लिए पुलिस व अन्य सरकारी एजेंसियों के साथ समन्वय बना कर आगे बढे तभी सफलता मिल सकती है। उन्होंने डीएसपी रामपुर से मांग की कि समय-समय पर क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया जाए। उन्होंने कहा कि नोग वेली में कई स्थान नशे के हॉटस्पॉट बन चुके हैं और यहां पर नशे के कारोबार धड़ल्ले से हो रहे हैं । खास कर चिट्टा भी अब इस ओर पैर पसार रहा है। उन्होंने बताया कि ग्राम सभा ने बस स्टॉप, सड़क, मंदिर परिसर , सामुदायिक बैठक स्थल व दुकानों आदि में कोई भी व्यक्ति बीड़ी सिगरेट शराब का सेवन या जुआ खेलता हुआ पाया गया तो उसकी सूचना वीडियो क्लिप से देने के लिए लोगो को सजग किया है। ताकि पंचायत व नशा निवारण समिति उनके खिलाफ कार्यवाही कर सके। डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर ने बताया, ग्राम सभाओं में जा कर लोगो को जागरूक किया जा रहा है, इस के साथ साथ ग्राम स्तर पर समितियों का भी गठन किया जा रहा है। नशे के दुष्परिणामो और इस से बचाव के लिए जागरूकता के लिए डँसा पंचायत ने आर्थिक मदद भी की है।

FacebookTwitterEmailWhatsAppShare
Exit mobile version