Site icon Hindi &English Breaking News

ननखड़ी में एक साल से एसडीओ नही खोल दिया एक्सईन कार्यालय

ननखड़ी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट– क्षेत्र के कांग्रेस नेताओं ने मुख्यमंत्री जयराम सरकार का ननखरी में लोकनिर्माण विभाग का डिवीजन व खोलीघाट में सब डिवीजन खोलने की‌‌ कैबिनेट द्वारा स्वीकृति प्रदान करने पर स्वागत किया हैं, और कहा है उसका पारितोषिक भी मिलना चाहिए, लेकिन यहां सरकार से यह भी पूछा हैकि इस तरह की घोषणाएं करने की याद सिर्फ चुनाव के दौरान ही क्यों आती है। ,यदि यह निर्णय बीते साड़े चार वर्षों में होता तो शायद आज टिक्कर खामाडी सड़क की दिशा और दशा कुछ और होती । महासचिव जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण ) शिमला मनमोहन नेगी ने बताया पिछ्ले दो वर्षों से ननखरी में एसडीओ तक नहीं है अब एक्सियन बैठाने की बात हो रही है। अच्छी बात है लेकिन उसके लिए स्टाफ व कार्यालय बिल्डिंग के लिए क्या कोई प्रावधान किया गया है। ,इसका प्रावधान जल्द ही इसी सरकार में होना चाहिए यह सुनिश्चित हो ऐसा न हो सिर्फ घोषणा ही हो प्रावधान कांग्रेस सरकार को करना पड़े । जैसा कि ननखरी कालेज के संबंध में हुआ है। उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार ने सब कुछ किया जैसे ही सरकार बदली सब कुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया गया । आज तक सड़क भी कालेज तक सही से नहीं बन पाई । काफ़ी पुराने विश्राम गृह का जिर्णोद्धार बार बार कहने पर भी नहीं हो पाया । मनमोहन नेगी ने बताया टिककर खमाडी सड़क की साढ़े चार वर्षों से डीपीआर तैयार नहीं कर पाए । जब जब भी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश में रही ननखरी को चुनाव के आखिरी महीने में कई तरह की घोषणाएं हुई ।, ननखरी बस अड्डा, फायर स्टेशन, इंडोर स्टेडियम आदि टिक्कर खामाडी सड़क पर तो राजनीति ही होती रही। उन्होंने कहा आधुनिक हिमाचल निर्माता स्व वीरभद्र सिंह की सरकार ने ननखरी -रामपुर में अथाह विकास करवाए हैं ,जो केवल कागजों में न रह कर जमीन पर उतारे गये हैं। स के साथ साथ आज जनता अपने विधायक से भी रिपोर्टकार्ड मांग रही है, जनता के दवाब को देखते हुए जयराम सरकार जागी व ननखरी को डिवीजन व सब डिवीजन मिला।

Exit mobile version