Site icon Hindi &English Breaking News

ननखरी के शक्ला बड़ोग स्कूल का सरिया व साइन बोर्ड चोर पुलिस ने पकड़े।

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/

ननखड़ी में प्राथमिक पाठशाला शक्ला बड़ोग स्कूल के पास से भवन निर्माण के लिए लाए गए लोहे के रोल का एक बंडल और स्कूल का एक साइन बोर्ड चुरा लिया था ! जिसकों लेकर ननखरी पुलिस व क्षेत्र के लोगों ने तुरंत कार्यवाही करते हुए उसे बरामद कर दिया गया है!
पुलिस से मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार
भजन सिंह उम्र 23 वर्ष व कुशवंत उम्र 25 वर्ष ने स्कूल के पास लोहे के रोल का एक बंडल और जीपीएस शक्ला बडोग का एक साइन बोर्ड चुरा लिया था और अपने वाहन में रख लिया था। उपरोक्त दोनों सामान भजन सिंह और खुशवंत दोनों के कब्जे से बरामद किए गए !
वहीं एसएमसी के प्रधान ने बताया कि जैसे ही उनकों इसकी जानकारी मिली और पुलिस को इस बारे में अवगत करवाया! पुलिस ने तुरंत कार्यवाही करते हुए दो लोगों से यह लोहे के रोल का बंडल व स्कूल का साईन बोर्ड बरामद कर दिया है! और आरोपियों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है! खबर की पुष्टि डीएसपी रामपुर शिवानी ने की है!

Exit mobile version