रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–रामपुर उपमंडल के रा०व०मा० पाठशाला
धार-गौरा में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत वृक्षारोपण
किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रतन चंद गुप्ता
ने बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना के योजना अधिकारी
वीरेन्द्र नेगी व शांता कपूर, एवम अध्यापको
विद्यार्थीयों के सहयोग से स्कूल प्रांगण में देवदार
के वृक्ष लगवाए गए। उन्होंने बताया की वृक्षा
रोपण के पश्चात् विद्यार्थियों द्वारा स्कूल प्रांगण
में फूलों को भी रोपा गया । इस अवसर पर उप प्रधान
विनोद मेहता, खोजा नंद, सुनन्दा सूद,उषा
गुप्ता, विजय गौतम, अजय शर्मा, अलका नेगी, शर्मिला
हरीश, संदीप ठाकुर एव अन्य अध्यापक मौजूद थे।
धार गौरा स्कूल ने किया पौधा रोपण
