रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—रामपुर थाना के तहत तकलेच इलाके में एक सड़क हादसे में 3 युवकों की मौत व एक के घायल होने के समाचार है l प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात तकलेच – सेरी पुल मार्ग पर पिक उप और दूसरे वाहन में टककर होने से दोनों बाहन सड़क से लुढ़क कर खाई में गिरी । दुर्घटना में गाड़ी से पचड़े उड़ गए l पिक उप वाहन मझाली गाँव से मटर लाद कर ढली सब्जी मंडी जा रही थी l पिकअप में सवार चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई l जबकि दूसरे वाहन का चालक घायल हो गया है lजिसे उपचार के लिए हस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं l घायलों में 38 वर्षीय राकेश कायथ निवासी राक्शी और मृतकों में चालक 29 वर्षीय हरीश गांव करेरी, 38 वर्षीय बलवीर गाँव जुवा तथा 29 वर्षीय अंकुश गाँव करेरी के रूप में पहचान हुई है l दुर्घटना कि जानकारी मिलने पर पुलिस और स्थानीय लोगों नें घायल और मृतकों को खाई से निकला l पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है l