रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-बुशहर देव समाज समिति
ने समिति के अध्यक्ष प्यार लाल परशेटका की
अध्यक्षता में शोक सभा हेतू बैठक का आयोजन किया। जिस में सर्वसम्मति से विक्रान्त बिस्ट
ऊर्फ गांधी के आकस्मिक मृत्यु पर गहरा दुखा प्रकट किया गया । बैठक में सर्वप्रथम विक्रान्त बिष्ट
जो बुशहर देव समाज समिति के संस्थापक सदस्य भी
रहे की आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का
मौन रखा गया तथा प्रार्थना की गई भगवान उन की
आत्मा को शान्ति प्रदान करते हुए मोक्ष प्राप्ति हो । बैठक में यह भी कामना की गई कि भगवान उनके परिवार को इस अहंसनीय दुख! (पीड़ा)
को सहन करने की शक्ति प्रदान करे। उल्लेखनीय हैकि
विकान्त बिष्ट हमेशा से ही
रामपुर बुशहर के हितों के लिए एक समाज सेवक
के रूप में कार्य करते रहे । तया किसी भी धार्मिक
कार्य में हमेशा अग्रणीय योगदान रहता था। देव समाज के लोगो ने बताया उन के प्रेरणा और मार्गदर्शन से
अन्य लोग भी उत्साहित हो कर सामाजिक कल्याण एवम सेवा के कार्यो में आगे आते रहे। उनके किये कार्य को रामपुर के लोग
व देव समाज समिति हमेशा याद करती,
रहेगी । देव समाज के लोगो ने बताया रामपुर बुशहर के लिए बहुत बड़ी
क्षति हुई है। जिसकी भरपाई करना मुमकिन नही। इस अवसर पर प्यारे लाल परशेटका प्रधान,
” बहाइर लाल शर्मा सचिव,
केदार सिंह श्याम कोषाध्यक्ष,
” कृष्ण गोपाल भारद्वान उप प्रधान,
“तन्मय शर्मा प्रेस सचिव,
खेल चंद कार्यकारिणी सदस्य
,केदार चौहाने, सुरेन्द्र ठाकुर
इत्यादि कार्यकारिणी के सदस्य के उपस्थित थे ।