रामपुर बुशहर । न्यूज व्यूज पोस्ट।
शिमला जिला के रामपुर उप मंडल के ननखड़ी थाना क्षेत्र के तहत एक व्यक्ति की सड़ी-गली लाश मिली है। पुलिस के अनुसार मृतक बीते वर्ष दिसंबर में ननखरी में शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकला था, लेकिन फिर वापस लौट कर घर नहीं आया। परिजनों ने उसे रिश्तेदारों व अन्य जगहों पर खोजबीन की , लेकिन कोई पता नहीं चला।थक हार कर परिजनों द्वारा लापता होने की रिपोर्ट ननखड़ी पुलिस थाना में दर्ज करवाई गई थी। पुलिस के अनुसार, ननखडी के भमनोली कैंची से आगे भामटा जंगल के नाले में लापता व्यक्ति की लाश सड़ी-गली अवस्था में पड़ी हुई मिली । मृतक की पहचान 40 वर्षीय हरीश रॉयल निवासी कुमारसैन के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि हरीश 7 दिसंबर की रात घर से खोलीघाट पंचायत क्षेत्र में एक शादी समारोह में जाने के लिए निकला था और उस के बाद वह घर वापस नहीं लौटा । परिजन हरिश को ले कर काफी परेशान थे।
हरीश के परिजनों ने 8 दिसंबर को ननखड़ी पुलिस थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों की शिकायत के आधार पर ननखड़ी थाना पुलिस टीम ने हरीश को ढूंढने की काफी कोशिश की, लेकिन हरीश का कुछ पता नहीं चला । आज करीब तीन महीने बाद हरीश का शव नाले में पड़ा मिला है।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस के अनुसार हरीश को खोजने के लिए डॉग स्क्वाड की मदद भी ली गई थी । आज हरीश का शव भामटा जंगल के नाले में मिला है। उन्होंने कहा मौत के असली कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल पाएगा।