Site icon Hindi &English Breaking News

दिल्ली पब्लिक स्कूल झाकडी में 29 वर्षो की सेवा के बाद प्राध्यापिका नम्रता पाराशर सेवानिवृत्त ।

झाकड़ी। चन्द्रकान्त पाराशर :
शिमला जिला के झाकड़ी स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल के आधार स्तंभों में से एक प्राध्यापिका नम्रता पाराशर पीजीटी राजनीति विज्ञान और प्रभारी प्राथमिक विंग 29 वर्षों तक सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुईं । नम्रता पराशर ने 17 अगस्त 1994 को स्कूल में पद ग्रहण किया और प्राथमिक विंग की सौंपी गई जिम्मेदारियों को सावधानीपूर्वक निभाया और प्राथमिक विद्यालय को महान ऊंचाइयों पर ले गई।
यह एक ऐसा दिन था जो विद्यालय-परिवार के लिए उदास लम्हों को लेकर आया और डीपीएस झाकडी बिरादरी के दिलों में भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। नम्रता पाराशर और उनके परिवार के सम्मान के साथ सेवानिवृत्ति समारोह का आयोजन किया गया । समारोह में स्कूल के ईडी/एचओपी एनजेएचपीएस अथवा सह प्रो वाइस चेयरमैन आर.सी. नेगी, प्राचार्य डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता एवं नम्रता पराशर के परिवार के सदस्य उपस्थित थे।
आर.सी. नेगी ई.डी./एचओपी एनजेएचपीएस सह प्रो वाइस चेयरमैन डीपीएस झाकडी, ने इस दौरान नम्रता द्वारा विद्यालय की उन्नति और छात्रों के मार्गदर्शन के लिए किए कार्यों को रखा।
आर.सी. नेगी ई.डी./एचओपी एनजेएचपीएस सह प्रो वाइस चेयरमैन डीपीएस झाकडी ने कहा, ” नम्रता पाराशर एक अनुकरणीय शिक्षिका रही हैं, जिन्होंने बड़े धैर्य और बुद्धि के साथ प्राइमरी विंग की जिम्मेदारियों का नेतृत्व किया। विदाई-समारोह में डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य ने कहा, नम्रता पाराशर न केवल प्राथमिक शिक्षकों के लिए बल्कि हजारों छात्रों के लिए भी मातृ स्नेह और महान आदर्श का प्रतीक रही हैं।

Exit mobile version