नई दिल्ली। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर आज सीबीआई का छापा। सीबीआई टीम दिल्ली में 21 स्थानों पर छापेमारी कर रही है । सिसोदिया पर आरोप है कि शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए घोटाला हुआ है। इस आबकारी घोटाले को लेकर के दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर ने भी पिछले दिनों जांच की सिफारिश की थी। हालांकि मनीष सिसोदिया का कहना है कि केंद्र सरकार दिल्ली के विकास और दिल्ली मॉडल को रोकने के लिए इस तरह के हथकंडे अपना रही है। भाजपा नहीं चाहती कि दिल्ली के शिक्षा व स्वास्थ्य व्यवस्था को देख जनता में भाजपा सरकार के प्रति नकारात्मक संदेश जाए। आज सुबह सिसोदिया के घर 8:30 बजे सीबीआई की टीम पहुंची। इसके अलावा कुल 21 जगहों पर सीबीआई की टीम पहुंची है। जिनमें शराब कारोबारियों के यहां भी दस्तावेजों को खंगालने का प्रयास हो रहा है। उल्लेखनीय है कि रोहिंग्या मुसलमानों को लेकर केंद्र सरकार व दिल्ली सरकार में हाल ही में तकरार काफी बढ़ गया था। इसी बीच सीबीआई ने भी उप मुख्यमंत्री के घर दस्तक दे दी है। हालांकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पहले ही कह दिया था कि उप मुख्यमंत्री को अगस्त माह में गिरफ्तार किया जा सकता है । उधर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन पहले ही जेल में बन्द है।