Site icon Hindi &English Breaking News

तेजिंदरा वेलफेयर सिटीजन प्रोटेक्शन सोसाइटी ने धर्मपुर विद्यालय में लगाया स्वास्थ्य जांच शिविर

सोलन। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—-तेजिंदरा वेलफेयर सिटीजन प्रोटेक्शन सोसाइटी हिमाचल प्रदेश की ओर से  सोलन ज़िला के ब्लॉक धर्मपुर के तहत माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। सामाजिक उत्थान, सेवा और जागरूकता के लिए कार्य कर रही इस संस्था के प्रदेश अध्यक्ष शेर सिंह नेगी ने बताया ऐसे आयोजनों से वे सामाजिक भागीदारी निभाने का प्रयास कर रहे है। इसी उद्देश्य को ले कर धर्मपुर के विद्यालय में भी शिविर आयोजन का वहां की टीम ने प्रयास किया है। शिविर में बॉडी न्यूट्रिशन एक्सपर्ट राकेश चौहान, पवन, अरुणा शर्मा वह उनकी टीम ने स्कूली बच्चों का स्वास्थ्य जांचा और उन्हें न्यूट्रिशन के बारे में जानकारी दी। तेजिंदरा वेलफेयर सिटीजन और से इस दौरान स्कूल को गैस सिलेंडर वितरित किया गया । इस दौरान जिला अध्यक्ष रमेश राणा, जिला महासचिव राज शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना ठाकुर , मुख्य सलाहकार आलोक पांडे, जिला शिमला उपाध्यक्ष कमलेश राणा जिला उपाध्यक्ष सोलन बिना राणा, वरुण राणा विक्रम राणा व टीम के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।उन्होंने बताया कि भविष्य में भी ऐसे आयोजनों को करने का सामाजिक भागीदारी से प्रयास होगा।

Exit mobile version