Site icon Hindi &English Breaking News

तीर्थ स्नान कर लौटे देवता नाग भस्मभू (कुंद्रा नाग)

ज्यूरी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
रामपुर उपमंडल के तहत ग्राम देवता कुन्नी शाहधार नाग भस्मभू कुंद्रा नाग ने अपने 80 देवलुओं के साथ हरिद्वार के हर की पौड़ी पहुंच कर गंगा में पवित्र स्नान किया।यह यात्रा देवत्ता मोहतमीन संजीव सोनी ,कमेटी प्रधान बुद्ध राम ठाकुर ,कारदार सुरत राम, कुलदीप, संसार दास की अगुआई में सकुशल लौटे। नाग ने 09 जुलाई को कुन्नी से यमुनानगर के लिए यात्रा प्रारम्भ की। देवता यमुनानगर में 10 जुलाई को लगभग 6 बजे आचार्य गोपाल के आश्रम में पहुंचे । जहां पर देवता व देवलुओं का भव्य स्वागत किया गया तथा आचार्य के निवेदन व देवता के आदेशानुसार तीन दिन तक आश्रम में ठहराव किया। 12 जुलाई को प्रातः 6 बजे हरिद्वार के लिए देवत्ता ने प्रस्थान किया और 10 बजे हर की पौड़ी पहुंच कर देवता व देवलुओं ने गंगा मैया में पवित्र स्नान किया। देवत्ता ने 13 जुलाई को अपने मन्दिर पहुंच कर यह यात्रा पुरी हुई। ग्रामीणों ने आचार्य गोपाल का आभार व्यक्त किया जिन के सहयोग से यात्रा पूरी हुई और पुलिस प्रशासन का भी देवता की सुरक्षा मुहैया करवाने के लिए धन्यवाद किया।

Exit mobile version