काजा। न्यूज व्यूज पोस्ट।
लाहुल स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा के विधान सभा प्रत्याक्षी रवी ठाकुर ने आरोप लगाया है कि इस लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस अपनी स्पष्ट हार को देख कर बौखला गई है। इसी कारण, बदहवास होकर हिमाचल सरकार ऐसे-ऐसे कार्य कर रही है ।उन्होंने कहा अपने निष्ठापूर्वक कार्य के लिए संविधान की क़सम खाने वाले यहाँ की शासन-प्रशासन भी अब पूरी तरह से कांग्रेस के कार्यकर्ता बन कर उसके अधीन काम कर रही है।
उन्होंने कहा कार्यक्रम के दौरान प्रशासन के माध्यम से जिस प्रकार की लापरवाही बरती गई, वह कांग्रेस सरकार की ताबूत में आख़िरी कील का काम करेगी। यहाँ के प्रशासन के सहयोग और दिशा-निर्देश से कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आदर्श आचार संहिता की धज्जीयां उड़ाते हुए नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंडी लोकसभा प्रत्याशी सुश्री कंगना रनौत के कफिला को रोकने का और उन पर हमला करने का प्रयास किया, तथा काले झंडा दिखाते हुए गलत नारों का प्रयोग किया तथा कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई भी की।
रवि ठाकुर ने कहा इस झड़प के दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने उन्हेंने निशाना बनाकर हमला किया, जिनके बचाव के प्रयास में उनके सहायक रोहन कपूर की पैर टूट गई और कई कार्यकर्ता भी घायल हुए।
उन्होंने एक दिन पूर्व ही इस प्रकार की घटना का अंदेशा जताते हुए प्रशासन को लिखित व मौखिक रूप से पूरी जानकारी दी थी तथा सुरक्षा देने का आग्रह किया था। फिर भी प्रशासन ने एक षड्यंत्र के तहत अपनी उपस्थिति में माहौल खराब किया।