रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
रामपुर उपमंडल के तहत तकलेच पंचायत के खींचा गांव में 13 दिन पहले एक महिला की आत्महत्या मामले में नया मोड़ आ गया है। महिला के मोबाइल मैसेज से संभावित ब्लैकमेलिंग का मामला भी प्रथम दृष्टि प्रतीत हो रहा है। महिला की बेटी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि महिला को एक व्यक्ति ब्लैकमेल करता था, जिससे तंग आकर महिला ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया। महिला की बेटी ने कहा कि जब उसने अपनी माँ का मोबाइल खंगाला तो वो ये देखकर हैरान हो गई कि उनकी मां को कोई व्यक्ति धमकी वाले मेसेज भेजता था। इतना ही नही मेसेज में कुछ पर्सनल तस्वीरों का भी जिक्र है। इसी आधार पर मृतका की बेटी ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। छात्रा ने बताया कि वह रामपुर में हॉस्टल में रहती है। उसे फोन आया कि उसकी मां की तबीयत खराब है। इसलिए वो जल्दी घर आ जाए। ऐसे में छात्रा उसी वक्त घर के लिए रवाना हो गई। लेकिन घर पहुंचते ही छात्रा के पैरों तले जमीन खिसक गई। जब छात्रा ने देखा की उसकी मां की संदिग्ध हालत में लाश पड़ी हुई है। शिकायत में छात्रा ने कहा कि अपनी मां की मौत के कुछ दिन बाद जब वह मां का फोन इस्तेमाल करने लगी तो उसके होश उड़ गए। उसने देखा कि उसकी मां को कोई व्यक्ति ब्लैकमेल कर रहा था। उस व्यक्ति के पास उसकी मां की अश्लील फोटो होने का ज़िक्र भी है। आरोपी ने उसकी मां को वॉयस रिकॉर्डिंग के जरिए मैसेज भी भेजे थे। जिसमें आरोपी उसकी मां को बदनाम करने और उसकी तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी दे रहा था। छात्रा ने इसके बाद तुरंत मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज करवाई। छात्रा ने आरोप लगाया कि शख्स के ब्लैकमेल करने के कारण ही उसकी मां ने खुदकुशी कर ली। मृतका की बेटी ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है। पुलिस ने उक्त छात्रा की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।