Site icon Hindi &English Breaking News

डोगरा स्काउट का दल स्पीति के मानेरंग एक्सपीडशन के लिए रवाना

काज़ा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–भारतीय सेना के डोगरा स्काउट के जवान लाहुल स्पिति के उंचे पर्वत मानेरंग एक्सपीडशन (6593 मीटर) के लिए सोमवार को रवाना हुए है। 18 सदस्यीय डोगरा स्काउट का दल 30 जुलाई को वापिस समुदो पहुंचेगा। इस दल में 2 आफिसर, 2 जेसीओ और 14 अन्य रेंक के अधिकारी शामिल है। मानेरंग पर्वत का ट्रैक काफी चुनौती भरा है। इससे पहले भी डोगरा स्काउट का दल मानेरंग पर्वत का ट्रैक कर चुके है। दल को कमांडर ट्राई पीक्स ब्रिगेड ने हरी झंडी देकर रवाना किया। इस मौके पर उन्होंने दल के सदस्यों का हौंसला बढ़ाया । इस अवसर पर डोगरा स्काउट के आला अफसर मौजूद रहे ।

Exit mobile version