रामपुर बुशहर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–राजकीय महाविद्यालय रामपुर में सोमवार को रक्तदान सेवा परिवार सोसाइटी व डीजे नेशन संस्था के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने की और दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया गया। छात्रों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करने के उद्देश्य से ही कॉलेज परिसर में इस शिविर को लगाया गया।
एसडीएम रामपुर सुरेंद्र मोहन ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं है। रक्तदान करने से अस्पताल में भर्ती कई मरीजों को नया जीवन प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने डीजे नेशन संस्था के आयोजकों को रक्तदान शिविर आयोजित करने के लिए आभार व्यक्त किया गया। शिविर के दौरान कॉलेज के 35 युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान शिविर में भाग लिया और अन्य युवाओं को भविष्य में इसके लिए प्रेरित किया गया। डीजे नेशन संस्था की ओर से मुख्यस्लाहकार साहिल सागर, अध्यक्ष अमित, सचिव प्रियांशु कश्यप के अलावा सदस्यों में अनन्या, साहिल, अभिषेक, पल्लवी, अंश, कामेश, कृतिका, मधु, नेहा, प्रीतू, तन्नु, वैशाली, युवराज सिंह, देवेश, सूरज और आर्यन भी मौजूद रहे।