रामपुर बुशहर । न्यूज़ व्यूज पोस्ट—राष्ट्रीय उच्च मार्ग 5 पर निरथ नामक स्थान में यातायात में बाधा डालने क आरोप में विधायक राकेश सिंघा और अन्य सीटू नेताओं क खिलाफ रामपुर पुलिस थाना में मामला दर्ज हुआ है l
पुलिस के अनुसार कल लुहरी हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के निर्माण स्थल निरथ में लॉ एंड आर्डर की ड्यूटी पर पुलिस अधिकारी गए थे तो प्रोजेक्ट साइट निरथ के निकट 200 स्थानीय लोग विधायक राकेश सिंघा के नेतृत्व मै एकत्रित हुए l इस दौरान धरना दिया गया और राकेश सिंघा अर अन्य सीटू नेताओं ने sjvnl के खिलाफ नारे बाजी की और आधे घंटे तक राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर यातायात में बाधा डाली l