रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट/
31 भी खण्ड स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का आयोजन राजकीय बरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला
झाकड़ी में आरम्भ हुआ। इसमें लगभग 48 स्कूलो के 4०० विद्यार्थी भाग ले रहे है। यह जानकारी देते हुए ब्लॉक कोर्डिनेटर खेम चौहान ने बताया इन आयोजन में नाथपा झाकड़ी हाइड्रो पावर स्टेशन झाकड़ी के प्रमुख मनोज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। इस प्रतियोगिता में एक्टिविटी कार्नस , क्विज कॉम्पीलिलियन
मॉडड और नॉवे डिपिड जैसी गतिविधियों की जा जा रही है ।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य कश्मीर चंद कमल,जिला विज्ञान धर्मवेक्षक पंकत शर्मा ने मुख्यातिथि को स्मृति
चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया l
इस मौके पर एस एम सी प्रधान गया राम,कांग्रेस जोन प्रभारी झाकड़ी
नमन देव, प्रिंसिपल Gsss ज्यूरी पदम विष्ठ, प्रिंसिपल GSSs
सनारसा भीम वर्मा, ब्लॉक कोऑर्डिनेटर
खेम चौहान, प्रदीप कंतर, निर्मल सिंह, दिप शराम शर्मा, राकेश
बलिद चौहान कपिल देव गुलशन शर्मा, दयाल ठाकूर उपस्थित रहे ।
समापन पर उप शिक्षा निदेशक प्राइमरी
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगें,