रामपुर बुशहर / विशेषर नेगी —-
–शिमला जिला के ज्यूरी में ज़िलाधीश शिमला ने उप तहसील का किया
विधिवत शुभारम्भ। उपतहसील खुलने से रामपुर उपमंडल के दूर दराज पंद्रह बिश
की पांच पंचायतो समेत अन्य दो पंचायतो के होगा लाभ। कई वर्षो से दुर्गम
क्षेत्र के लोग कर रहे थे ज्यूरी उप तहसील खोलने की मांग।
वी -ओ — शिमला जिला के रामपुर उपमंडल के दुर्गम 15/20 क्षेत्र की
पंचायतों की लंबे समय से उप तहसील की चली आ रही मांग आज पूर्ण हो गई।
इस क्षेत्र के लोग ज्यूरी नामक स्थान में सब तहसील खोलने की मांग कर रहे
थे। बीते दिनों मुख्यमंत्री ने रामपुर दौरे के दौरान ज्यूरी में सब तहसील
की घोषणा की थी। आज जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी व् हिमकोफेड के अध्यक्ष
कौल नेगी ने विधिवत उप तहसील कार्यालय का उद्घाटन कर किया। ज्यूरी में
सब तहसील खुलने से 15/20 दुर्गम क्षेत्र की पांच पंचायतो समेत ज्यूरी
और बधाल पंचायत को भी इसका लाभ होगा। उप तहसील के शुभारम्भ पर दूर दराज
से आये लोगो ने अतिथियों का डोल नगाड़ो के साथ गर्मजोशी से स्वागत किया।
लोगों ने बताया कि पहले इन दूरदराज क्षेत्रों से विभिन्न तहसील से जुड़े
कार्यों के लिए रामपुर जाना पड़ता था और आने जाने में 2 दिन का समय लगता
था। अब ज्यूरी सब तहसील खुलने से जहां लोगों के समय की बचत होगी, वही
गरीबों का को आर्थिक लाभ भी होगा।
बाइट — जिलाधीश शिमला आदित्य नेगी ने बताया ज्यूरी सब तहसील खुलने से
15/20 इलाके के दूरदराज पंचायतों को काफी लाभ होगा। अभी तक इन क्षेत्रो
के लोगों को तहसील संबंधी कार्यों को लेकर रामपुर जाना पड़ता था।
उन्होंने बताया कि रेवन्यू से जुड़े छोटे-छोटे कार्यो के लिए भी
रामपुर जाना पड़ता था। अब ज्यूरी में सब तहसील खुलने से वहां के लोगों
को आसानी से सरकारी सुविधाएं मिलेगी।
बाइट — हिमाचल सरकार में हिमकोफेड के अध्यक्ष कॉल नेगी ने बताया कि
पहले 15/ 20 के लोगों को चाहे वह प्रमाण पत्र बनाना हो या तहसील से जुड़े
छोटे-छोटे काम रामपुर जाना पड़ता था और 2 दिन रामपुर आने जाने में लगते
थे। अब ज्यूरी में सब तहसील खुलने से लोगों को काफी सुविधा हुई है। वे
सरकार का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने उनकी मांग को मानी। अभी पिछले दिनों
मुख्यमंत्री के रामपुर प्रवास के दौरान ज्यूरी को सब तहसील बनाने की
घोषणा की थी. इसके बाद जल्द नोटिफिकेशन की और प्रशासन के प्रयासों से
अब आज जिलाधीश के द्वारा इसका शुभारंभ किया गया।
बाइट –पंद्रह बीस लवाना सदाना पंचायत प्रधान सुशीला नेगी ने बताया
क्षेत्र के लोगों के लिए उप तहसील काफी लाभदायक सिद्ध होगा। उप तहसील
खुलने से क्षेत्र के लोगों में खुशी का माहौल है। उन्हें इस से काफी
राहत हुई है। अब किराया भाड़ा दे करके राजस्व कार्यो के लिए दूर नहीं
जाना पड़ेगा।