Site icon Hindi &English Breaking News

ज्यूरी में आईटीबीपी जवान आभूषण चोरी में गिरफ्तार

शिमला। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—शिमला ज़िला के झाकड़ी थाना के तहत ज्यूरी में सोने के आभूषण चोरी में आईटीबीपी जवान को पुलिस ने हिरासत में लिया है। चोरी का आरोप सुनीता देवी पुत्री बुई लाल गांव व डा0 कोट पुन्नू तहसील हीरानगर जिला कटुआ जम्मू कश्मीर हाल सिपाही/जी0डी0 43वीं वाहिनी ITBP ज्यूरी जिला शिमला (हि0प्र0) उम्र 27 वर्ष ने लगाया था। पुलिस जांच में उक्त सिपाही से ही आभूषण बरामद हुए है।पुलिस ने शिकायत CASE FIR NO. 19/2022 दिनाकं 04-03-2022 जुर्म जैर धारा 380,454 भा0द0स0 पुलिस थाना झाकड़ी जिला शिमला दर्ज किया है । शिकायत में सोने के आभूषण कीमत लगभग 1,75,000/- रुपये आकीं गई है । तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम में मु0आ0 मनोज कुमार न0 151अन्वेषणाधिकारी पुलिस चौकी ज्यूरी के नेतृत्व में एक टीम मु0आ0 नोरेन्द्र राज न0 96, आ0 दिनेश न0 1057, आ0 जितेन्द्र न0 927 व आ0 देविन्द्र न0 1552 शामिल थे। । दौराने तफ्तीश आरोपी कृष्ण देव पुत्र विद्या चन्द गांव ग्रांगे डा0 व तह0 निचार जिला किन्नौर (हि0प्र0) हाल सि0/जीडी0 43वीं वाहिनी ITBP ज्यूरी जिला शिमला (हि0प्र0) उम्र 29 वर्ष से उपरोक्त चोरी हुए सोने के आभूषण दो सोने के लोकट, एक सोने की चैन, एक सोने की अंगूठी और एक हीरे की अंगूठी रिकवर किए गए हैं । आरोपी कृष्ण देव पुलिस चौकी ज्यूरी मे गिरफ्तार किया है। जिसे आज 05-03-2022 को दोपहर में LD. ACJM रामपुर के समक्ष पेश किया जायेगा ।

Exit mobile version