रामपुर उप मंडल के ग्राम पंचायत बौण्डा का एक प्रतिनिधिमण्डल प्रधान रीना मैहता की अध्यक्षता में रजनीश बैहल अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग मंडल रामपुर से मिला जिसने ज्यूरी -नानण- नवारू-बौण्डा सड़क को बस के लिए शीघ्र बहाल करने के सन्दर्भ में लिखित रूप में ज्ञापन सौंपा और जीरो पाॅइट से गांव नानण के बीच गत बरसात में हुए भारी भू स्खलन के कारण पड़े मलवे को उठाने, भूस्खलन क्षेत्र में डंगे , क्रेटे लगाने, नालियों को ठीक करने और ज्यूरी- नवारा- नानण- नवारू सड़क में कनाश नाले में मोटर पुल लगाने की मांग रखी। अधिशासी अभियन्ता ने जानकारी दी कि इस सड़क नयी डी -पी -आर विभाग द्वारा तैयार की गई है जो सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी जानी हैं अत: इस बारे सरकार से भी सम्पर्क बनाएं। सड़क 6 मी. से 7.5 मी. चौड़ी होनी है इस के लिए स्थानीय लोगों को सहयोग देना होगा। इस प्रतिनिधिमण्डल में स्थानीय निवासी अमोलक राम, पूर्व पंच बदी राम, प्रधान महिला मंडल नानण किरपी देबी, उप प्रधान सीता देबी, सलाहकार कमला देवी, रंजना देबी आदि थे। स्थानीय लोगों की मांगों को शीघ्र पूरा करने के बारे मौके पर सहायक अभियन्ता , जे.ई. को बुला कर आदेश जारी किये गए।
रीना मैहता प्रधान ग्राम पंचायत बौण्डा।
