टापरी । न्यूज व्यूज पोस्ट। जे० एस० डब्ल्यू० ने इंटर शिखर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें शिखर केंद्र सांगला, उरनी, निचार और शोल्टू के 40 प्रतिभागियों ने भाग लिया I
42 – 46 कि० ग्रा० भार वर्ग में सांगला केंद्र की नेहा ने गोल्ड व निचार की श्रेया ने सिल्वर जीता जबकि 46 – 48 कि० ग्रा० भार वर्ग में सांगला के जतिन ने गोल्ड व निचार के अभिषेक ने सिल्वर, 48 – 50 कि० ग्रा० भार वर्ग में निचार की शीतल गोल्ड, उरनी की सिमरन ने सिल्वर एवं निचार की आकांक्षा व सांगला की प्रीतिका ने ब्रोंज मैडल जीते जबकि 50 – 52 कि० ग्रा० भार वर्ग में निचार के अक्षत ने गोल्ड व उरनी के सिद्धांत ने सिल्वर जीते I
इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ परियोजना प्रमुख कौशिक मौलिक ने किया I अपने सम्बोधन में परियोजना प्रमुख ने बताया कि जे० एस० डब्ल्यू० बॉक्सिंग को उच्च स्तर तक ले जाने के प्रति तत्पर है I जे० एस० डब्ल्यू० के सी० एस० आर० विभाग प्रमुख दीपक डेविड ने अवगत करवाया कि हम अपने बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षुओं को दिए जा रहे आहार को और बढ़ाएंगे ताकि हमारे बॉक्सर शारीरिक रूप से अधिक मज़बूत बनें I
बता दें कि जे० एस० डब्ल्यू० द्वारा चलाये जा रहे इन चार बॉक्सिंग केंद्र के 17 बॉक्सर अभी हाल ही में तीन सप्ताह के कैंप के लिए जे० एस० डब्ल्यू० के इंस्पॉयर इंस्टिट्यूट ऑफ़ स्पोर्ट्स (IIS) बल्लारी गए थे जिनमे से चार बॉक्सर का वहां पर स्थाई रूप से चयन हो गया है I अब वहां किन्नौर जिला के कुल 09 बॉक्सर हो चुके हैं और इन्हें अब अन्तराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा प्रशीक्षण दिया जायेगा और वो दिन दूर नहीं जब यह बॉक्सर राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर किन्नौर का नाम रोशन करेंगे I
