Site icon Hindi &English Breaking News

जागरूकता रैली के माध्यम से स्वच्छता के प्रति किन्नौर जिला के लोगों को किया गया जागरूक

रिकांगपिओ   02 जून । न्यूज व्यूज पोस्ट/

जिला किन्नौर में पर्यावरण सरंक्षण व स्वच्छता के दृष्टिगत लाइफ-स्टाईल फाॅर एनवाॅयरनमेंट कार्यक्रम (मिशन लाइफ) 15 मई से 05 जून 2023 तक चलाया जा रहा है।
मिशन लाईफ के अंतर्गत जिला किन्नौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज जिला के रिकांग पिओ में युवा सेवा एवं खेल विभाग द्वारा स्वच्छता के प्रति एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ के विद्यार्थियों द्वारा नारों व रैली के माध्यम से लोगों को साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया।
इसके अलावा जिला की ग्राम पंचायत शुदारंग, चारंग, रिस्पा, चांगो व अकपा में स्थानीय महिला मण्डलों, स्वयं सहायता समूहों व युवक मण्डलों द्वारा विशेष सफाई अभियान आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों को गांव की ऐतहासिक धरोहरों, सामुदायिक केद्रों, स्कूली भवनों, महिला मण्डल भवनों, पंचायत भवनों के सौंदर्यीकरण व रख-रखाव के बारे लोगों को जागरूक किया गया। इसके अतिरिक्त पारम्परिक जल-स्त्रोतों की साफ-सफाई भी की गई।

Exit mobile version