Site icon Hindi &English Breaking News

जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांगपिओ में छठी कक्षा के लिए चयन परीक्षा की तिथि 04 नवम्बर, 2023

रिकांग पिओ   11 अक्तूबर । न्यूज व्यूज पोस्ट/

जवाहर नवोदय विद्यालय किन्नौर की प्राचार्या शशि कांता कुमारी ने आज यहां बताया कि जिला में सत्र 2024-25 के लिए छठी कक्षा में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा 04 नवम्बर, 2023 को आयोजित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए प्रवेश-पत्र जारी कर दिए गए हैं जिसे अभ्यर्थी नवोदय विद्यालय की वैबसाईट www.navodaya.gov.in  अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/Index/Registration      लिंक के माध्यम से प्राप्त कर सकते है। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्य दिवस विद्यालय में आकर सम्पर्क किया जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जवाहर नवोदय विद्यालय से दूरभाष नम्बर 01786-222232, 7988461171 व 8219747001 या व्यक्तिगत रूप से सम्पर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version