Site icon Hindi &English Breaking News

जवाहर नवोदय पीओ में 9वीं कक्षा के लिए आॅनलाईन आवेदन 15 अक्तूबर तक

रिकांगपिओ । न्यूज़ व्यूज पोस्ट,
जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य योगेश ने आज यहां बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय रिकांग पिओ जिला किन्नौर में सत्र 2023-24 के लिए 9वीं कक्षा की पाश्र्व परीक्षा में भाग लेने हेतु आॅनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि 15 अक्तूबर, 2022 निर्धारित की गई है।  
उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थि विद्यालय समिति की वैबसाईट पर दिए गए लिंक www.navodaya.gov.in अथवा https://ww.nvsadmissionclassnine.in/nvs9reg/homepage  के माध्यम से आॅनलाईन आवेदन कर सकते हैं। आॅनलाईन आवेदन स्वयं, लोकमित्र केंद्र अथवा किसी अन्य माध्यम से किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि कक्षा 9वीं की पाश्र्व परीक्षा में भाग लेने हेतु केवल आॅनलाईन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि आॅनलाईन पंजीकरण व अन्य जानकारी के लिए प्राचार्य से दूरभाष नम्बर 01786-222232 पर या व्यक्तिगत रूप से किसी भी कार्य दिवस संपर्क कर सकते हैं।

Exit mobile version