Site icon Hindi &English Breaking News

जन-जातीय योजना पर वर्चुअल माध्यम से बैठक

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
अतिरिक्त सचिव जन-जातीय विभाग भारत सरकार सुश्री आर.जया ने आज वर्चुअल माध्यम से प्रधान मंत्री उन्नत योजना के सदंर्भ में जन-जातीय जिला किन्नौर के अधिकारीयों की बैठक ली।
उन्होनें बताया कि इस योजना से जन-जातीय समुदाय की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में व्यापक सुधार होगा तथा समांवेशी विकास को बल मिलेगा।
अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पूह विनय मोदी ने बताया कि इस योजना से जिला में समग्र शिक्षा के आधारभूत ढाचें में सुधार होगा, स्वास्थ्य, तकनीकी शिक्षा, पोषण अभियान, पारम्परिक उत्पादों में विपणन सुविधा, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन एवं जैविक कृषि को सम्बल प्रदान होगा।
इसके अतिरिक्त होम स्टे योजना के माध्यम से जन-जातीय जिला में पर्यटन गतिविधियों को बढावा मिलेगा तथा ग्रामीण अर्थव्यस्था को बल मिलेगा जिसके लिए भारत सरकार अनुदान प्रदान करेगी।
इस अवसर पर उपमण्डाधिकारी कल्पा डॉ मेजर शशांक गुप्ता, सहायक आयुक्त विजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनम नेगी, खण्ड विकास अधिकारी पूह अभिषेक बरवाल, जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश बंसल, जिला महाप्रबन्धक उद्योग गुरू लाल नेगी सहित अन्य अधिकरी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
..

Exit mobile version