रामपुर बुशहर l न्यूज़ व्यूज पोस्ट—राष्ट्रीय उच्च मार्ग 05 से रामपुर के खनेरी से पीपल पेड़ गाँव तक की जाने बाला रोगी वाहन मार्ग की रिपेयर के चलते 14 मई सुबह 8 बजे से 18 मई शाम बजे तक सभी छोटे वाहनों / टीपरों की आवाजाही के लिए पूर्व रूप से बंद की जाएगी l यह जानकारी देते हुई हिमाचल लोक निर्माण बिभाग रामपुर मंडल के अधिशाषी अभियंता नें बताया की उपरोक्त सड़क का सोलिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है l अब ठेकेदार द्वारा पीसीसी एम -10 नॉमिनल मिक्स का कार्य किया जाना है जो गाड़ियों की आवाजाही के चलते सड़क पर कार्य करना संभव नहीं है l बिभाग नें जनता से इस जनहित कार्य के लिए बिभाग का सहयोग करने की अपील भी की है l उन्होंने सभी निजी वाहन मालिकों से 5 दिनों के लिए अपने वाहन एनएच 05 पर पार्क करने का आग्रह किया है l
उधर हिमाचल लोक निर्माण विभाग के ब्रो उपमंडल के साहयक अभियंता नें एसडीएम रामपुर और आनी को लिखें पत्र में कहा की रामपुर को निरमंड क्षेत्र से जोड़ने बाले जगातखाना पुल को विशेष मुरम्मत करने के लिए 16 से 25 मई तक लोगों को चलने के लिए बंद रखने की जरूरत है l इस की स्वीकृति मांगी है l