कुल्लू जिला के निरमंड उपमंडल के थाना ब्रो के सांवरी ढांक के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने युवक को टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल किया जिस की उपचार के दौरान चिकित्सालय में मौत हुई। पुलिस के अनुसार सुरजीत ठाकुर पुत्र ज्ञान चंद गांव बाहली डाकघर भुट्टी तहसील कुमारसैन ने पुलिस को बताया कि जब वह और रमेश नेगी गांव घडोली तहसील ननखड़ी जिला शिमला करीब डेढ़ बजे क्रिकेट मैच देखने थाचवा से पैदल चाटी की ओर जा रहे थे तो पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने सांवरी ढांक के पास रमेश नेगी को टक्कर मारी। टक्कर मारने के बाद युवक को वाहन घसीटते हुए दस से 12 फूट ले गया। जिससे उसे गंभीर चोटें आई है। घायल युवक की मौत हो गई।