Site icon Hindi &English Breaking News

जगातखाना को उप तहसील बनाने की मांग

रामपुर बुशहर 22 फरवरी। न्यूज़ व्यूज पोस्ट

निरमण्ड उपमंडल की जगतखाना राजपूत कल्याण सभा ने जगातखाना में उप तहसील खोलने की मांग प्रदेश सरकार से उठाई है है। इसके लिए सभा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी भेजा और कहा है कि जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर यह समय की मांग भी है की जगतखाना को उप तहसील का दर्जा दिया जाए, क्योंकि यहां की कई पंचायतों के लोगों को छोटे से छोटे काम के लिए निरमंड जाने को मजबूर होना पड़ता है।

सभा के संयोजक अधिवक्ता दिलसुख ठाकुर, अध्यक्ष गोपाल चौहान और पंचातय प्रधान सतीश शर्मा ने कहा कि जगातखाना, कुश्वा, पोशना, ब्रौ, तुनन, बाडी, बक्खन, खरगा, सरघा आदि पंचायतों का केन्द्र बिन्दु
है। यहां की सभी पंचायतों की जनता को तहसील संबंधी कार्य करने के लिए निरमंड जाना पड़ता है जो सरघा व कुशवा पंचायतों के दुर-दराज गांवों से 50 से 60 किलो मीटर की दूरी पर है। इसमें लोगो को समय व पैसा बरबाद होने के साथ-साथ कई तरह की परेशानियों तथा कठनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि इन पंचायतों में पोशना, थाचवा व 15 / 20 के बडे-बडे 3 पटवार वृत आते है। जिनको तीन से छह पटवार वृत बनाने की मांग पहले ही कर दी गई है। पोशना पटवार वृत के अर्न्तर्गत ग्राम पंचायत ब्रो व ग्राम पंचायत पोशना व बाडी पंचायत का राजस्व गांव (फाटी) कशोली आती है। इसी तरह पटवार वृत थाचवा में 4 पंचायतें जगातखाना, तुनन, बक्खन और खरघा आती है और इसमें 2 बड़े-बड़े राजस्व गांव (फाटिया) तुनन और थाचवा है। इसके साथ ही 15 / 20 पटवार वृत में ग्राम पंचायत कुशवा और सरघा के कार्य क्षेत्र आते है और ये दोनो कुशवा तथा सरघा बडे-बडे राजस्व गांव (फाटिया) है। उन्होंने कहा कि यदि जनसंख्या और क्षेत्रफल को मध्यनजर रखते हुए इसकी तुलना निथर उप तहसील से की जाए तो जगातखाना जनसंख्या और क्षेत्रफल के आधार पर कई गुना अधिक है।

Exit mobile version