रिकांगपिओ । न्यूज व्यूज पोस्ट/
राजस्व, बागवानी एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज सांगला में 1 करोड़ 37 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाली पेयजल आपूर्ति योजना सांगला कंडा से कान्दा तक का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि इस पेयजल आपूर्ति योजना से क्षेत्र के लगभग 570 लोग लाभान्वित होंगे। इसके अलावा सिंचाई योजनाओं को सुदृढ़ व पेयजल योजनाओं की री-माॅडलिंग का कार्य भी शीघ्र आरंभ किया जाएगा। उन्होंने इस पेयजल योजना के मुख्य स्त्रोत सांगला कंडे के छालटू का निरीक्षण भी किया। इसके अतिरिक्त पानपो संपर्क-सड़क का कार्य शीघ्रता से पूर्ण किया जाएगा।
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा प्रदेश सरकार जनजातीय जिलों के समग्र व चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है तथा किन्नौर जिला के दूर-दराज क्षेत्रों में हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि इसके दृष्टिगत प्रदेश सरकार द्वारा चरणबद्ध तरीके से प्रदेश सहित जनजातीय जिलों का विकास सुनिश्चित किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष उमेश नेगी, उपमण्डलाधिकारी कल्पा डाॅ. मेजर शशांक गुप्ता, उपपुलीस अधीक्षक भावानगर नरेश सहित, सचिव, जिला कांग्रेस समिति प्रताप, विभिन्न ग्राम पंचायत के पधानों सहित अन्य उपस्थित रहे।