Site icon Hindi &English Breaking News

छितकुल उत्तरकाशी ट्रेक खिमलोग पास पर एक ट्रैकर की मौत, एक घायल,

छितकुल। न्यूज़ व्यूज पोस्ट—

एक ट्रेकिंग दल जिस में 3 ट्रैकर व 6 पोर्टर जिला उत्तरकाशी से खिमलोगा पास होते हुए किन्नौर के छितकूल के लिए ट्रेकिंग पर निकला था । शुक्रवार को खिमलोग पास में रोप रैपलिंग करते हुए सुजॉय डुले के हाथ से रस्सी फिसलने के कारण नीचे गिर गया। जिस कारण उस की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा ट्रैकर सब्रोता विश्वास को हाथ में चोट लगी है। घटना के बाद यह सभी लोग रात को वहीं पर रहे और आज सुबह होते ही नरोत्तम ज्ञान ट्रैकर व पोर्टर कल्याण सिंह, प्रदीप और देवेंद्र चलकर करीब पांच बजे शाम चित्तकुल डिस्पेंसरी पहुंचे है। तीन ट्रैकर (01). नरोतम ज्ञान पुत्र स्व सूरत चंद्र ज्ञान गांव न0 2 दुर्गा नगर डा0 व थाना चकदाहा तहसील कल्याणी जिला नादिया उम्र 52 वर्ष , सुब्रता विश्वास पुत्र स्व निमाई चंद बिस्वास गांव न0 2 दुर्गा नगर डा0 चकदहा तहसील कल्याणी जिला नादिया पश्चिम बंगाल , .सुजॉय डुले व कुल 6 पोर्टर — कल्याण सिंह, नैन सिंह, देवराज, जयेंद्र, प्रदीप, देवेंद्र सभी 28 अगस्त को लिवाड़ी तहसील मोरी से ट्रेकिंग पर निकले थे। ज़िला पुलिस के अनुसार किन्नौर प्रशासन ने सर्च और रेस्क्यू टीम का गठन किया है जो रविवार सुबह रास्ते मे फंसे ट्रैकर , पोर्टर व शव को छितकुल लाएंगे।

Exit mobile version