Site icon Hindi &English Breaking News

छत्तीसगढ़ के हसदेव अरण्य में वन कटाई के विरोध में आदिवासी कांग्रेस ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।

छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य में कोयला खनन के लिए हजारों एकड़ भूमि और जंगल की अवैध कटाई को रोकने की मांग को ले कर आदिवासी कांग्रेस विभाग ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। हिमाचल प्रदेश आदि वासी कांग्रेस के उपाध्यक्ष शेर सिंह नेगी ने एसडीएम भावा नगर के माध्यम से और आदिवासी कांग्रेस के शिमला ग्रामीण अध्यक्ष आनंद नेगी ने एसडीएम रामपुर के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने ज्ञापन में मांग की है कि जल्द से जल्द उचित कार्यवाही अमल में लाकर पेड़-पौधों की कटाई रोकी जाए, ताकि संबंधित समुदाय के लोगों एवं माल महेशी अथवा पशु
पक्षियों का संरक्षण और जीवन ज्ञापन निर्बाध हो सके। उन्होंने ज्ञापन में बताया की हमारा
आदिवासी समाज छत्तीसगढ़ राज्य के सरगुजा संभाग के हसदेव अरण्य से पारंपरिक जुड़ा है। ऐसे में वे उक्त वन भूमि में अधिकार रखने के साथ साथ वन्य भूमि में विभिन्न माध्यमों से अपना जीवन यापन कर रहे है। आदिवासी कांग्रेस मांग करती है कि संबंधित सभी आदिवासी समाज का वन्य अधिकार बना रहे तथा संबंधित सभी आदिवासी समाज के लोग वन क्षेत्र में अपना गुजर वसर पहले की तरह ही करते रहे। जिस हिसाब से लाखों पेड़-पौधे जोकि माल महेशी पशुओं को चारा के
उपयोग में लाया जाता है। उसे नष्ट किया जा रहा है उस से पर्यावरण संरक्षण के दावों पर भी कुठाराघात है। ऐसे में सारी वन संपदा सुरक्षित रहना पर्यावरण के लिए जरूरी है । इस से आदिवासी समाज के वनाधिकार अधिनियम के तहत अधिकार भी सुरक्षित रह पाएंगे।

Exit mobile version