चीन में कोरोना माहामारी के पांच साल बाद एक और खतरनाक वायरस के फैलने की खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट के अनुसार इन दिनों ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस की दस्तक से चीन में दहशत है।
कोरोना जैसी महामारी के प्रकोप को अभी तक दुनिया भुला भी नहीं पाई है कि चीन में एक और खतरनाक वायरस ने दस्तक दे दी है। बताया जा रहा है कि इस खतरनाक वायरस के कारण चीन के अस्पताल में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। इतना ही नहीं,ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस के कारण मरीज बड़ी संख्या में मर भी रहे हैं।
ऐसे कई वीडियो को ऑनलाइन शेयर किया गया है। इनमें अस्पतालों में भीड़ दिखाई दे रही है। यहां तक कि यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है। HMPV में फ्लू जैसे लक्षण दिखते हैं।वायरस के फैलने के साथ ही स्वास्थ्य अधिकारी स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं।