रामपुर बुशहर। न्यूज व्यूज पोस्ट।
चिट्ठा रखने के आरोप में अतिरिक्त सत्र न्यायालय किन्नौर स्थित रामपुर ने एक पुलिसकर्मी समेत चार लोगों को एक-एक वर्ष कारावास व बीस बीस हजार रुपए की सजा सुनाई। उप जिला न्यायवादी कमल चंदेल ने बताया कि 18 नवंबर 2019 को पुलिस टीम मुख्य आरक्षी अमर सिंह की अगवाई में गश्त दल निरमंड की ओर करीब रात 9:00 बजे रवाना हुई। इस दौरान अवेरी की ओर से एक कार आई जिसे चेकिंग के लिए रोका गया उसमें चार व्यक्ति बैठे थे। जब वाहन चालक से गाड़ी के कागज मांगे तो डैशबोर्ड से कागज निकालते समय उस के बीच से एक पैकेट नीचे गिरा। जिसमें 11 ग्राम चिट्ठा पाया गया। कार में बैठे चार लोगों में ड्राइवर प्रदीप कुमार साथ में सामने की सीट में रविंदर दोनो शिलाई सिरमौर निवासी तथा पिछली सीट पर लक्ष्य जुब्बल निवासी पुलिस जवान, तथा नारायण सिंह शिलाई पाए गए। न्यायालय ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद चिट्ठा रखने के दोषी पाए जाने पर सभी चारों व्यक्तियों को एक-एक वर्ष की सजा व 20-20 हजार रुपए जुर्माना अदा करने के आदेश दिए हैं।