कांगड़ा जिले की बैजनाथ पुलिस ने एक डाक्टर को नशा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार पंजाब के मोगा में कार्यरत एक एमबीबीएस डॉक्टर क चिट्टा सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उक्त डाक्टर ने साल 2024 में हिमाचल प्रदेश के ही जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, चंबा से डॉक्टर की डिग्री पूरी की थी, वर्तमान में पंजाब में सेवाएं दे रहा था। पुलिस ने बैजनाथ में 14 फरवरी को एक नेपाली को 6 ग्राम चिट्टा के साथ गिरफ्तार किया आरोपी से पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि मोगा के एक रिक्शा चालक ने उसे यह नशीला पदार्थ सप्लाई किया था। बैजनाथ से एक पुलिस टीम को मोगा भेजा गया, जहां रिक्शा चालक को गिरफ्तार किया गया । जब आगे की जांच की गई तो पता चला कि मोगा का एक डॉक्टर चिट्टे का मुख्य सप्लायर है।