रामपुर बुशहर। विशेषर नेगी
। चार जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी से शल्य चिकित्सक के तबादले को लेकर अनशन पर बैठे लोगों ने आज 5 वे दिन अनशन तोड़ा। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से तबला स्थगन के आश्वासन के बाद उठाया यह कदम। समाज सेवी पवन नेगी पहाड़ियां व साथी थे पिछले पांच दिनों से खनेरी चिकित्सा परिसर गेट के बाहर अन शन पर।
चार जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी से शल्य चिकित्सक के तबादले को लेकर अनशन पर बैठे लोगों ने आज 5 वे दिन अनशन तोड़ा। स्वास्थ्य मंत्री की ओर से तबला स्थगन के आश्वासन के बाद उठाया यह कदम। समाज सेवी पवन नेगी पहाड़ियां व साथी थे पिछले पांच दिनों से खनेरी चिकित्सा परिसर गेट के बाहर अन शन पर। शिमला जिला के रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी से शल्य चिकित्सक का हाल ही में तबादला हुआ था। चार जिलों को स्वास्थ्य सेवाए मुहाया करवाने वाले इस परिसर से शल्य चिकित्सक के तबादले से लोगों में नाराजगी थी। विरोध में कुछ समाजसेवी और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चिकित्सा परिसर के बाहर आमरण अनशन शुरू किया था। लोगों का कहना था कि रामपुर का महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी 4 जिलों के मरीजों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है । यहां से शल्य चिकित्सक का तबादला करना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने इसे रोकने की मांग की थी। विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस के साथ ही आश्रय बुशहर सेवा समिति के सचिव पवन नेगी पहाड़िया और अन्य संगठनों से जुड़े लोगो ने आमरण अनशन शुरू किया था । आज स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल की ओर से तबादला रोकने का आश्वासन मिलने के बाद आमरण अनशन पर बैठे लोगों ने अनशन तोड़ा। खनेरी चिकित्सा परिसर के प्रभारी चिकित्सक डॉ पदम ने जूस पीला कर अनशन तुड़वाया। पवन नेगी पहाड़िया पिछले 5 दिनों सेअनशन पर बैठे थे और उन्होंने कहा था कि जब तक तबादला नहीं रुकता तब तक वह अनशन नहीं तोड़ेंगे आज स्वास्थ्य मंत्री की धनीराम सैंडल की ओर से तबादला रोके जाने के आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अनशन तोड़ा इस दौरान जनवादी संगठनों के लोग भी उपस्थित थे ।
शिमला जिला के रामपुर के महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी से शल्य चिकित्सक का हाल ही में तबादला हुआ था। चार जिलों को स्वास्थ्य सेवाए मुहाया करवाने वाले इस परिसर से शल्य चिकित्सक के तबादले से लोगों में नाराजगी थी। विरोध में कुछ समाजसेवी और विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने चिकित्सा परिसर के बाहर आमरण अनशन शुरू किया था। लोगों का कहना था कि रामपुर का महात्मा गांधी चिकित्सा सेवा परिसर खनेरी 4 जिलों के मरीजों को विशेषज्ञ स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराता है । यहां से शल्य चिकित्सक का तबादला करना न्याय संगत नहीं है। उन्होंने इसे रोकने की मांग की थी। विरोध प्रदर्शन भी किया था। इस के साथ ही आश्रय बुशहर सेवा समिति के सचिव पवन नेगी पहाड़िया और अन्य संगठनों से जुड़े लोगो ने आमरण अनशन शुरू किया था । आज स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल की ओर से तबादला रोकने का आश्वासन मिलने के बाद आमरण अनशन पर बैठे लोगों ने अनशन तोड़ा। खनेरी चिकित्सा परिसर के प्रभारी चिकित्सक डॉ पदम ने जूस पीला कर अनशन तुड़वाया। पवन नेगी पहाड़िया पिछले 5 दिनों सेअनशन पर बैठे थे और उन्होंने कहा था कि जब तक तबादला नहीं रुकता तब तक वह अनशन नहीं तोड़ेंगे आज स्वास्थ्य मंत्री की धनीराम सैंडल की ओर से तबादला रोके जाने के आश्वासन मिलने के बाद उन्होंने अनशन तोड़ा इस दौरान जनवादी संगठनों के लोग भी उपस्थित थे ।
पवन नेगी पहाड़ियों ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शामिल ने आश्वासन दिया है कि तबादला रोक दिया गया है। लेकिन कागजी प्रक्रिया को पूर्ण करने में समय लगेगा। पहाड़िया ने बताया कि अगर तबादला नहीं रुकता है तो वे लोगों को साथ लेकर कड़ा कदम उठाएंगे। आंदोलन बड़ा होगा।
सीटू नेता कुलदीप ने बताया कि 4 जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने वाले खनेरी चिकित्सालय से एक चिकित्सक का तबादला किया गया था इसके विरोध में लोग सामने आए थे। क्योंकि खनेरी चिकित्सा परिसर 4 जिलों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया है।उन्होंने बताया कि अगर तबादला नहीं रुकता है तो बे बड़ा बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे और किसी भी हद तक जाने को तैयार है।