Site icon Hindi &English Breaking News

चरस तस्कर को दिल्ली के मालवीय नगर से किया गिरफ्तार

बिलासपुर। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–
बिलासपुर पुलिस ने चरस के घंधे के कारोबारी एवं कुख्यात सरगना पदम प्रकाश उर्फ प्रमोद निवासी डाग बाजार तुलसीपुर नेपाल को दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उस के रिहायशी से नौ लाख 25 हजार की भारतीय करंसी भी बरामद की है। जानकारी के अनुसार पदम् कुल्लू जिले के विभिन्न भागों में चरस का कारोबार कर रहा था। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर पुलिस ने 27 फरवरी को एनएच 21 मनाली चंडीगढ मार्ग पर नौणी चौक पर कार नंबर एचपी 34 सी 8332 की चैकिंग के दौरान दो किलो 416 ग्राम चरस बरामद की थी। पुलिस ने इस मामले में गिरफ्तार किए गए दो आरोपियों से कडी पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया था कि उन्हें लाभ सिंह मयून कुल्लू निवासी ने चरस मुख्य कारोबारी एवं मुख्य सरगना पदम प्रकाश उर्फ प्रमोद को चडीगढ तक पहुंचाने को कहा था। पुलिस ने तुरंत लाभ सिंह को कुल्लू को दो मार्च को गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने दूसरी ओर सदर थाना प्रभारी भूपेंद्र की अगुवाई में तुंरत कार्रवाही करते हुए चरस के घंधे के मुख्य कारोबारी एवं मुख्य सरगना पदम प्रकाश उर्फ प्रमोद को दिल्ली से नौ लाख 25 हजार की भारतीय करंसी के साथ गिरफ्तार किया। इस मसमले के सन्दर्भ में एसपी बिलासपुर एस आर राणा ने मामले की पुष्टि की है। ऐसे में पुलिस द्वारा नशा कारोबारियों की धर पकड़ पर सख्ती बरतने से तस्करों के हौसले परस्त हो रहे है।

Exit mobile version