Site icon Hindi &English Breaking News

चम्बा के चुराह क्षेत्र में नाबालिग ने दादा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, गर्भवती होने पर हुआ खुलासा

:


चम्बा, 21 मई।, न्यूज व्यूज पोस्ट।

जिला चम्बा के चुराह क्षेत्र से रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नाबालिग लड़की ने अपने दादा पर दुष्कर्म का गंभीर आरोप लगाया है। मामला तब सामने आया जब किशोरी पेट दर्द की शिकायत लेकर तीसा अस्पताल पहुंची, जहां जांच के दौरान उसके गर्भवती होने की पुष्टि हुई।

मेडिकल टीम द्वारा इसकी सूचना तुरंत तीसा पुलिस को दी गई। पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़िता के बयान दर्ज किए। प्रारंभिक पूछताछ में किशोरी ने बताया कि वह आरोपी के घर खाना बनाने जाती थी क्योंकि परिवार में और कोई सदस्य नहीं है। इसी दौरान घर में अकेलेपन का फायदा उठाकर आरोपी ने उसके साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया। डर और सामाजिक बदनामी के कारण उसने यह बात किसी को नहीं बताई।

पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण करवाया और आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया।

Exit mobile version