Site icon Hindi &English Breaking News

चंबा ज़िला के लोदरगढ़ में मलवे में दफन 39 भेड़-बकरियां

चंबा। न्यूज़ व्यूज पोस्ट–

हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िला के तहत भारी बारिश के चलते सिहुंता तहसील के लोदरगढ़ में भू-स्खलन के कारण 39 भेड़-बकरियां मलबे में दबने की सूचना है।। प्राप्त सूचना के अनुसार 43 भेड़ बकरियां भुसखन की चपेट में आई । हादसे में 39 भेड़ बकरियां मारी गई। बताया जा रहा हैकि धुलारा पंचायत के तहत लोदरगढ़ निवासी भीम सिंह पुत्र दिगति राम यह भेड़ बकरियां थी।। धुलारा पंचायत के उपप्रधान नरोत्तम सिंह ने सूचना मिलने पर घटनास्थल का दौरा किया । हादसा मलबा गिरने से भीम सिंह की पशुशाला ढह गई है और 43 में से 39 भेड़-बकरियों की मौत हो गई। पशु चिकित्सक ने मौके पर जा कर मृत भेड़-बकरियों का पोस्टमार्टम कर दिया है।

Exit mobile version